इसराइली क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में भी मारे जा रहे मासूम
बीते साल अक्तूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ी है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, लड़ाकों की तलाश में इसराइली सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान 416 फलस्तीनी मारे गए. उसी अवधि में 15 इसराइलियो की भी जान गई.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मारे गए फलस्तीनियों में एक चौथाई बच्चे हैं. दस साल का अमार नजार, उन्हीं में से एक था, जिसकी पिछले हफ्ते बुरिन गांव में गोली लगने से मौत हो गई.
देखिए बीबीसी संवाददाता फ़र्गल कीन की ये ख़ास रिपोर्ट, इसके कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)