एक रहस्यमयी प्लेन क्रैश में वागनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन की मौत के बाद क्या हुआ
रूस की विदेश नीति का केंद्रीय स्तंभ, एक मर्सनेरी कंपनीयानी भाड़े के लड़ाकों का एक समूह, जो बिल्कुल अलग रहकर काम करता था. पर उसे निर्देश क्रेमलिन देता था.
वागनर समूह और उसके कुख्यात प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन पूरी दुनिया में ख़़ासतौर पर अफ़्रीका में काम करते थे.
जैसे ही यूक्रेन पर रूस का आक्रमण रुका वागनर समूह को सैनिकों की तादाद बढ़ाने के लिए लाया गया और यहीं से प्रिगोज़िन और उस शख़्स के बीच रिश्ते ख़राब होने लगे जिसके लिए कभी प्रिगोज़िन ने खाना तक बनाया था.
प्रिगोज़िन ने बहुत ही थोड़े समय के लिए तख़्तापलट किया. जिसके लिए उन्हें माफ़ी मिली और बाद में एक रहस्यमयी प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई.
पर बड़ा सवाल ये है कि प्रिगोज़िन की मौत के बाद वागनर का क्या हुआ? देखिए बीबीसी संवाददाता जो इनवुड की इस रिपोर्ट में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)