हमास के हमले में तबाह घरों में वापस लौटते इसराइली

ग़ज़ा पर इसराइल के हमले जारी हैं. इस बीच ग़ज़ा पट्टी से लगने वाले इसराइली इलाक़ों में कुछ इसराइली नागरिक अपने घरों को लौटने लगे हैं.

जिनमें से कई लोगों के दिलो-दिमाग पर अब भी चार महीने पहले हुए हमास के हमलों के ज़ख़्म बाक़ी हैं.

बीते साल अक्टूबर में हमलों के बाद से इसराइल की उत्तरी और दक्षिणी दोनों सीमाओं पर दो लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

बीबीसी संवाददाता लूसी विलियमसन ग़ज़ा से लगने वाली इसराइल की दक्षिणी सीमा से लेकर लेबनान से लगने वाली उत्तरी सीमा पर गईं.

और समझने की कोशिश की कि इसराइल के विस्थापित समुदायों पर किस तरह से दबाव बढ़ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)