इसराइल से लगी लेबनान की सीमा को लेकर क्यों बढ़ रही है चिंता?
इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम को लेकर तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक कोई बात नहीं बन पाई है.
इसराइल ने इसके लिए हमास की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है. लेकिन इसे लेकर अभी भी काहिरा में बातचीत चल रही है.
वहीं दूसरी ओर इस जंग के मध्य पूर्व के दूसरे इलाक़ों में फैलने का ख़तरा भी बढ़ता जा रहा है.
बीबीसी संवाददाता जेरेमी बोवेन इसराइल की उत्तरी सीमा से सटे लेबनान की सीमा पर पहुंचे जहां इसराइली सेना और हिजुब्ल्लाह के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)