क्या यूक्रेन में हो रही है सैनिकों की कमी

वीडियो कैप्शन, यूक्रेन की कई महिलाएं अपने घर के पुरूषों को जंग से वापस बुलाने की मांग कर रही हैं.

दो साल पहले यही वो महीना था जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. तब से अब तक ये युद्ध जारी है.

कइयों की जान गई, कई घायल हुए, कई लोग अपने परिवार से दूर जंग के मोर्चे पर डटे हैं और उनके परिवार के लोग उनकी सही सलामत वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं.

इससे पहले हमने दिखाया था कि रूस की कई महिलाएं भी कुछ ऐसी ही मांग कर रही थीं और अब यूक्रेन की कई महिलाएं भी अपने घर के पुरूषों को जंग से वापस बुलाने की मांग कर रही हैं.

किस ओर जा रही है ये जंग. कवर स्टोरी में आज इसी की बात.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)