तुर्की में भूकंप और तबाही का एक साल

वीडियो कैप्शन, तुर्की में भूकंप के बाद एक महिला ने खुद ही क्यों उठाया जांच का ज़िम्मा.

पिछले साल छह फ़रवरी को तुर्की और सीरिया में ज़बर्दस्त भूकंप में पचास हज़ार लोगों की जान गई थी.

उसके बाद बिल्डिंग के ग़लत निर्माण या उसमे ग़ैरकानूनी बदलाव के मामलों में कई केस दर्ज़ हुए थे.

ऐसे ही एक मामला था एक मां का, जिसने इस भूकंप में अपने बेटे को खोया था. उन्होने ख़ुद जांच की, सुबूत जुटाए और बीबीसी के पत्रकारों तक उसे पहुंचाया.

बीबीसी की टीम ने कई महीनों तक उनके साथ काम किया. ये केस है तुर्की में मौजूद एसगी बिल्डिंग का. देखिए बीबीसी संवाददता एसरा यालकिनाल्प की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)