COVER STORY: क्या बीजेपी को अयोध्या में मंदिर का मिलेगा फ़ायदा?
आधुनिक भारत में सबसे लंबे चले विवादों में से एक विवाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही अपने अंजाम पर पहुंच गया.
ये विवाद भारत की राजनीति पर कई दशकों तक प्रभाव डालता रहा. अयोध्या में मंदिर निर्माण की मांग करती रही बीजेपी अब सत्ता में है और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है.
सवाल ये है कि क्या इससे आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फ़ायदा मिलेगा या अधूरे बने मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की बात कहने वाले विपक्षी दल, बीजेपी को इसका फ़ायदा उठाने से रोक पाएंगे.
देखिए बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोण्णूर की ये ख़ास रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)