बेरुत में हमास के उप-प्रमुख की मौत के बाद क्या हैं हालात
लेबनान की राजधानी बेरुत में एक ड्रोन हमला हुआ. इसमें हमास के उप-प्रमुख सालेह अल-अरुरी की मौत हो गई.
इस हमले के बाद लेबनान सरकार ने इसराइल पर पूरे मध्य पूर्व में संघर्ष भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
हमले के लिए इसराइल को दोषी ठहराया गया है लेकिन उसने अब तक इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. जबकि हमास ने हमले की निंदा करते हुए इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताया है.
वहीं हिज़बुल्लाह ने कहा है कि यह लेबनानी संप्रभुता पर हमला है. देखिए बीबीसी संवाददाता शाइमा ख़लील की ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)