क्या चीन दे रहा है ताइवान के चुनाव में दख़ल

वीडियो कैप्शन, ताइवान की सरकार का आरोप है कि चीन, चुनावों के नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.

ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ताइवान की सरकार का आरोप है कि चीन, इन चुनावों के नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.

ताइवान का कहना है कि चीन इसी इरादे से बड़े पैमाने पर ग़लत जानकारी को बढ़ावा दे रहा है. ताइवान में फ़िलहाल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है, जो अपने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीतना चाहती है.

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी चीन के दावे को ख़ारिज़ करती है, इसलिए चीन उसे पसंद नहीं करता.

पिछले साल चीन की वायुसेना ने, ताइवान के इलाके में 1700 से ज़्यादा बार घुसपैठ की है, जो इस साल और भी बढ़ गई है. देखिए बीबीसी संवाददाता रुपर्ट विंगफ़ील्ड हेज़ की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)