अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश मामले में निखिल गुप्ता के वकील ने क्या बताया?
पिछले महीने अमेरिका ने दावा किया था कि उसने अपने एक नागरिक और सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साज़िश को नाकाम किया है.
हत्या की इस साजिश में शामिल होने के आरोप लगे निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय नागरिक पर, जिन्हें जून में चेक रिपब्लिक में गिरफ़्तार कर लिया गया था.
अमेरिकी कोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक़, निखिल गुप्ता को भारत सरकार के एक कर्मचारी से निर्देश मिले थे.
बीबीसी के जुगल पुरोहित ने निखिल गुप्ता के वकील से एक्सक्लूसिव बात की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)