COVER STORY: उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिण तक का 'नर्क से होकर गुज़रने वाला' सफ़र

वीडियो कैप्शन, जेहाद अल-मशरवी ने इसे 'नर्क से होकर गुज़रने वाला सफ़र' बताया है.

इसराइल और हमास के बीच जारी जंग की वजह से विस्थापित हुए क़रीब दस लाख फ़लस्तीनी फ़िलहाल ग़ज़ा के दक्षिण का तरफ रफ़ाह में हैं. रफ़ाह ग़ज़ा और मिस्र की सीमा पर है.

चेतावनी: इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.

हमास के हमले के जवाब में इसराइल ने जब हवाई हमले शुरू किए तो उसने ग़ज़ा के उत्तर में रहने वालों से इलाक़ा छोड़कर दक्षिण में जाने को कहा.

बीबीसी के वीडियो पत्रकार जेहाद अल-मशरवी भी उनमें से एक थे जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा.

उन्होंने ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से से दक्षिण की तरफ जाने के रास्ते पर अपने सफर को 'नर्क से होकर गुज़रने वाला सफ़र' बताया.

उनके वॉइस नोट, सैटेलाइट तस्वीरों, रिकॉर्डिंग्स और संदेशों का इस्तेमाल कर बीबीसी अरबी की उनकी सहयोगी दिमा अल-बाबिली ने इस सफ़र पर एक रिपोर्ट तैयार की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)