इसराइली हिरासत से छूटे फ़लस्तीनियों ने क्या बताया?

वीडियो कैप्शन, इसराइली हिरासत से छूटे फ़लस्तीनियों ने क्या बताया?

कुछ वक़्त पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सामने आया था कि कैसे इसराइली सुरक्षाबलों ने फ़लस्तीनियों को हिरासत में लिया और उन्हें संदिग्ध मानकर पूछताछ की.

बीबीसी अरबी के संवाददाता दक्षिणी ग़ज़ा के एक अस्पताल में छह लोगों से मिले, जिनका कहना है कि इसराइली सुरक्षाबलों ने उन्हें क़रीब एक महीने तक हिरासत में रखा.

इनका कहना है कि उन्हें पीटा गया और ठीक से खाने-पीने भी नहीं दिया गया. इसराइली सेना ने जवाब में बीबीसी से कहा कि वो क़ानून का पालन करते हैं और नियमों को तोड़ने के किसी भी आरोप की जांच करते हैं.

देखिए ग़ज़ा के रफ़ा शहर से अदनान अल-बुर्श की ये रिपोर्ट, जिसके कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)