म्यांमार से बड़ी संख्या में इंडोनेशिया पहुंचे शरणार्थी

वीडियो कैप्शन, म्यांमार से बड़ी संख्या में इंडोनेशिया पहुंचे शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के मुताबिक़ पिछले हफ़्ते इंडोनेशिया के ऐचे प्रांत के तटों पर कम से कम पांच नावों पर सवार होकर आठ सौ से ज़्यादा रोहिंग्या शरणार्थी पहुंचे.

और कल रात को करीब दो सौ और शरणार्थी भी पहुंच गए.

साल 2017 में अल्पसंख्यक रोहिंग्या समुदाय पर म्यंमार की सरकार के सैन्य क्रैकडाउन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि वो इतनी बड़ी तादाद में यहां आए.

स्थानीय लोगों ने उन्हें खाने के पैकेट दिए और कहा कि वो इससे ज़्यादा उन लोगों की कोई मदद नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास संसाधनों की कमी है.

इंडोनेशिया से देखिए ओकी बुद्धी की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)