पाकिस्तान वापसी पर क्या नवाज़ शरीफ़ को मिलेगी ज़मानत?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ लंदन में चार साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौट रहे हैं.
साल 2019 में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल की सज़ा से बचने के लिए नवाज़ शरीफ़ ने इलाज की बात कहकर पाकिस्तान छोड़ दिया था. लेकिन वो अब ऐसे वक्त पाकिस्तान लौट रहे हैं, जब पाकिस्तान में चुनावों की सुगबुगाहट है.
ऐसे में सवाल ये है कि क्या नवाज़ शरीफ़ चुनाव लड़ पाएंगे और क्या सियासत में फ़ौज के किरदार के ख़िलाफ़ पहले की तरह आवाज़ बुलंद करेंगे. देखिए इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफ़री की ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)