गज़ा बॉर्डर के पास इसराइली सैनिकों का बढ़ता जमावड़ा

वीडियो कैप्शन, ग़ज़ा बॉर्डर के पास इसराइली सैनिकों का बढ़ता जमावड़ा

इसराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गैंट्ज़ के बीच यूनिटी गवर्नमेंट बनाने को लेकर सहमति बन गई है.

इस संघर्ष में अब तक 2200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं दूसरी ओर इसराइली सेना गज़ा की सीमा के क़रीब जमा हो रही है और ज़मीनी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.

इस कार्रवाई का आदेश सैन्य कमांडर देंगे. लेकिन इस बीच गज़ा में इसराइली सेना की बमबारी पाँचवे दिन भी जारी है.

इसराइल ने गज़ा के सारे रास्तों को बंद कर दिया है.

गज़ा से मिस्र जाने वाली रफ़ा क्रॉसिंग भी इसराइली हवाई हमले का निशाना बनी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)