रूस पर लगे प्रतिबंधों को बेअसर करने की कोशिश
बीस सितंबर को एंटीगा में उस केस की सुनवाई दोबारा शुरू हुई है, जिसमें ज़ब्त की गई एक प्रतिबंधित सुपरयॉट का भविष्य तय होगा, जो अमेरिका के मुताबिक़ एक रूसी अरबपति की है और उनकी बेटी क़ानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.
इसकी वजह से बीबीसी-आई इंवेस्टिगेशन को उनके परिवार से जुड़ी लगभग 50 करोड़ डॉलर्स से ज़्यादा की संपत्ति का पता चला.
ये जानकारी एक ब्रितानी वेल्थ मैनेजर से मिली. इन संपत्तियों से जुड़ा अस्पष्ट मालिकाना ढांचा ये दर्शाता है कि ये प्रतिबंधों का रूस पर असर कम करने में सक्षम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)