तमिलनाडू में शादी के तोहफ़े में दी जाती है भैंस!

वीडियो कैप्शन, तमिलनाडू के नीलगिरी की आदिवासी दुल्हनों को शादी के तोहफ़े में मिलती है ख़ास तरह की भैंस

शादी के तोहफ़े में ख़ास तरह की भैंस मिलना तमिलनाडू के नीलगिरी की आदिवासी दुल्हनों के लिए बड़े शान और सम्मान की बात होती है.

लेकिन अब उन्हें डर लग रहा है. उन्हें लग रहा है कि क़ुदरत कुछ बुरा संकेत दे रही है क्योंकि उनकी पवित्र मानी जाने वाली भैंसों की तादाद घट रही है.

ख़ासतौर से पिछले 20 सालों से. क्या है इसकी वजह, जानने के लिए इस इलाक़े में गईं बीबीसी संवाददाता प्रमिला कृष्णनन.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)