दक्षिण चीन सागर में क्यों बढ़ रहा है तनाव
फ़िलीपींस के अधिकारियों ने बीबीसी से कहा है कि वो दक्षिण-चीन सागर में, इलाके को लेकर जारी गतिरोध के मामले में चीन से डरेंगे नहीं.
इसी महीने चीन के एक जहाज़ ने विवादित इलाके में फ़िलीपींस के कोस्टगार्ड को जाने से रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था. ये वो जगह है, जो फ़िलीपींस को इंटरनेशनल ट्राइब्यूनल से मिली है.
फ़िलीपींस के साथ एकजुटता दिखाते हुए, अमेरिका ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ उस इलाके में संयुक्त अभ्यास किए हैं और चीन के रवैये को आक्रामक बताकर उनकी कड़ी आलोचना की है. देखिए बीबीसी संवाददाता लौरा बिकर की ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)