प्रिगोज़िन की मौत की ख़बरों पर रूस ख़ामोश क्यों है ?

वीडियो कैप्शन, रूस में वागनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन की मौत की ख़बरें ,सदमे में वागनर लड़ाके

येवगेनी प्रिगोज़िन को लेकर जा रहे विमान बीच आसमान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में प्लेन में सवार दस लोगों की मौत हो गई है.

प्लेन में सवार सभी दस लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

लेकिन क्या इस घटना का असर पुतिन पर होगा? इस घटना के बाद उनकी स्थिति मज़बूत होगी या प्रिगोज़िन के जाने उनके लिए हालात बिगड़ेंगे? येवगेनी प्रगोज़िन और वागनर समूह से सहानुभूति रखने वाले लोगों की इस पर क्या प्रतक्रिया होगी, खा़सकर हथियार रखने वाले उनके समर्थकों की?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)