एमपी का व्यापम घोटाला जिसमें गईं कई जान, हुई गिरफ़्तारियां. अब 10 साल बाद कहां पहुँची जांच

वीडियो कैप्शन, एमपी का व्यापम घोटाला जिसमें गईं कई जान, हुई गिरफ़्तारियां. अब 10 साल बाद कहां पहुंची जांच

साल 2013 में मध्य प्रदेश में एक बहुत बड़ा परीक्षा घोटाला सामने आया था. तब व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम की परीक्षाओं में उम्मीदवारों की जगह किसी दूसरे को बैठाना, नक़ल कराना और अन्य तरह की धांधलियों की वजह से इस मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया गया.

इन घटनाओं में एक चौंकाने वाला मोड़ तब सामने आया जब घोटाले से संबंधित जांचकर्ता और अभियुक्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने लगी.

घोटाले के तार कई राज्यों से जुड़े होने के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दी गई.

इस मामले में तत्कालीन राज्यपाल राम नरेश यादव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर हुई, तत्कालीन शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ़्तारी भी हुई और अभी तक मामले से जुड़े 40 से अधिक लोगों की संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं.

देखिए मध्य प्रदेश से बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली और कैमरामेन शाद मिदहत की ये ख़ास रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)