COVER STORY: पाकिस्तान में कब होंगे आम चुनाव, इमरान ख़ान का सियासी मुक़द्दर क्या होगा

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान का अगला कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन होगा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने बुधवार रात नेशनल असेंबली यानी संसद के निचले सदन को भंग कर दिया था. अब जब तक चुनाव नहीं हो जाते, तब तक पाकिस्तान में शासन की कमान कार्यवाहक सरकार के हाथों में होगी.

लेकिन पाकिस्तान का अगला कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन होगा, इसे लेकर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. पाकिस्तान में पिछले मई महीनों से राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि शहबाज़ शरीफ़ सरकार के कार्यकाल पूरा होने के बाद, शायद राजनीतिक स्थिरता आए.

पर जल्द ऐसा होता दिख नहीं रहा. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)