रूस पर पलटवार में क्या कमज़ोर पड़ रहा है यूक्रेन
यूक्रेन के एक वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि उनके सैनिक, दक्षिण-पूर्वी फ्रंटलाइन पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने सैनिकों का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ज़पोर्ज़िया के पूर्व में एक छोटे गांव पर नियंत्रण कर लिया है.
यूक्रेन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसने अपनी जवाबी कार्रवाई तेज़ कर दी है. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन के हमले काफ़ी तेज़ हो गए हैं.
इसके बावजूद दक्षिणी हिस्से में रूसी बलों के ख़िलाफ़, यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई की कमान संभाल रहे यूक्रेन के एक जनरल ने बीबीसी को बताया है कि रूसी सुरक्षा-पंक्ति और बारूदी सुरंगों की वजह से उनके सैनिकों को आगे बढ़ने में मुश्किल आ रही है. देखिए बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील की ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)