यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर हिंदू, मुसलमान और ईसाई समुदाय के लोगों की राय

यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) पर लॉ कमीशन ने लोगों से जो सुझाव मांगे थे, उसकी आख़िरी तारीख़ आज यानी 27 जुलाई को ख़त्म हो रही है.

सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार इसी मॉनसून सत्र में यूसीसी पर एक बिल लाने की सोच रही है. लेकिन ये एक विवादास्पद मुद्दा है.

एक तरफ़ इसका समर्थन करने वाले लोग भी हैं, तो विरोध करने वाले भी हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ और ईसाई पर्सनल लॉ में सुधार की आवाज़ें भी उठ रही हैं.

मुसलमान, हिंदू और ईसाई समाज में इसे लेकर क्या कुछ कहा जा रहा है, इस पर झारखंड से बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद और दीपक जसरोटिया रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)