सूडान में संघर्ष के 100 दिन पूरे, जानिए अब कैसे हैं हालात

सूडान में सेना और पैरामिलिट्री आरएसएफ़ के बीच जारी संघर्ष को आज 100 दिन हो गए. दारफ़ुर में नरसंहार के 20 साल हो चुके हैं.

लेकिन हालिया संघर्ष में भी सबसे ज़्यादा प्रभावित यही इलाक़ा है. मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि अरब के हथियारबंद गुट आरएसएफ़ अफ़्रीकी मसलिट समुदाय को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस साल अप्रैल से आरएसएफ़ और सूडान की सेना के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है.

बीबीसी संवाददाता मर्सी जुमा दारफ़ुर और चाड के इलाक़ों में गईं और हिंसा पीड़ित कुछ महिलाओं से बात की, जो अपने बच्चों को बचाने के लिए किसी तरह बचकर निकली हैं.

इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)