राष्ट्रपति को भागना पड़ा था लेकिन एक साल बाद श्रीलंका कहां पहुँचा

वीडियो कैप्शन, श्रीलंका में पिछले साल राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

महंगाई, बढ़ती ग़रीबी और सत्ता में बदलाव की मांग पर श्रीलंका में पिछले साल हुए उग्र विरोध प्रदर्शनों के बाद देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा था. इस बात को अब एक साल पूरे हो गए हैं. इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से श्रीलंका को तीन अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज भी मिल गया.

लेकिन क्या अब सब कुछ ठीक हो गया? वो लोग किस हाल में हैं जो पिछले साल इसी समय मुश्किलों में थे? श्रीलंका जाकर यही जानने की कोशिश की बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)