आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम कब आएंगे नीचे?

वीडियो कैप्शन, आसमान में पहुंचे टमाटर के दाम कब आएंगे नीचे?

नासिक के बाद टमाटर का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार बेंगलुरु से 76 किमी दूर कोलार में है. यहां एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी यानी APMC एक बहुत ही व्यस्त जगह है. ऐसा तब है जब इस बाज़ार में आने वाले ट्रकों की संख्या एक तिहाई से कम रह गई है. आइए, किसानों और विक्रेताओं से जानते हैं कि टमाटर की बढ़ती मांग और दाम के असर पर उनका क्या कहना है?

रिपोर्टः इमरान क़ुरैशी

वीडियोः अल्फोंस विमलराज

एडिटिंगः मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)