इसराइल ने जेनिन में सैन्य कार्रवाई कर क्या हासिल किया

इसराइल ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन रिफ्यूजी कैंप पर अपनी सैन्य कार्रवाई ख़त्म कर दी है. उसके सैनिक वापस लौट गए हैं.

ताज़ा हमले में 12 फ़लस्तीनियों और एक इसराइली सैनिक की मौत हुई है. इसराइल का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी समूहों को बर्बाद करने के लिए उसने यह अभियान चलाया था.

जबकि फ़लस्तीनी नेतृत्व का कहना है कि यह साफ़ तौर पर इसराइल की तरफ़ से जंग है. कवर स्टोरी में आज बात इसी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)