मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी ने क्या-क्या किया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं. 30 जून को उनके दौरे का दूसरा दिन रहा.
मणिपुर के मोइरांग में राहुल गांधी राहत शिविरों में गए और वहां रह रहे पीड़ितों का हालचाल जाना.
अपने दो दिन के दौरे में राहुल कई पार्टी के नेताओं और सामाजिक संगठनों से भी मुलाक़ात कर रहे हैं.
राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी हमलावर है, पार्टी का कहना है कि राहुल राजनीति कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)