ग्रीस में डूबी नाव में पाकिस्तानियों की पहचान का काम जारी
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसने अपने 200 से ज़्यादा नागरिकों की पहचान कर ली है जो कुछ दिनों पहले ग्रीस में डूबी नाव पर सवार थे.
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफ़आईए) ने कहा कि उसने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पीड़ित परिवारों से संपर्क किया है.
एजेंसी ने रिश्तेदारों से डीएनए सैंपल लिए हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों की पहचान करने में मदद मिलेगी.
बीबीसी संवाददाता उमर नांगियाना ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कोटली ज़िले का दौरा किया और वहां से ये रिपोर्ट भेजी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)