COVER STORY: रूस के 25 हज़ार लड़ाकों की मौत: बीबीसी पड़ताल
पिछले साल फ़रवरी में यूक्रेन पर रूस के बड़े पैमाने पर हमले के बाद कभी रूस तो कभी यूक्रेन का पलड़ा भारी नज़र आया. पश्चिमी देशों से मिले सैन्य साज़-ओ-सामान और हथियारों की मदद से यूक्रेन ने रूस को कड़ी चुनौती दी.
इस दौरान दोनों पक्षों को काफ़ी नुक़सान भी हुआ. रूस पर आरोप लगे कि वो जंग में मारे गए अपने सैनिकों की सही संख्या पर पर्दा डाल रहा है. लेकिन बीबीसी की एक पड़ताल से ये साफ़ हो गया है कि इस जंग में अब तक रूस के पच्चीस हज़ार से ज़्यादा सैनिक मारे गए हैं. कवर स्टोरी में आज इसी की बात.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)