ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: बालासोर में कैसे हुआ ट्रेन हादसा?
ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसकी चपेट में तीन ट्रेनें आई हैं और अब तक 238 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी अमिताभ शर्मा ने सुब्रत कुमार पति को बताया, "पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ये गाड़ी दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकराई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई."
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पहले सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे और वे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए और आखिर में ये मालगाड़ी की चपेट में आए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)