फ़िल्म 'एक बंदा काफ़ी है' में मनोज बाजपेयी ने निभाया है इस वकील का किरदार

वीडियो कैप्शन, फ़िल्म 'एक बंदा काफ़ी है' में मनोज बाजपेयी ने निभाया है इस वकील का किरदार

ओटीटी चैनल ज़ी फ़ाइव पर 23 मई को कथित तौर पर आसाराम केस से जुड़ी फ़िल्म 'एक बंदा काफ़ी है' रिलीज़ हुई.

फ़िल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस मामले से जुड़े वकील पीसी सोलंकी का किरदार निभाया है. फ़िल्म को लेकर कई विवाद भी सामने आए हैं और ख़ुद पीसी सोलंकी इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं.

पेशे से वकील पीसी सोलंकी राजस्थान के जोधपुर शहर के उम्मेद चौक के पास तंग गलियों में रहते हैं. इन्हीं तंग गलियों से होते हुए हम पीसी सोलंकी के घर पहुंचे जहां वह अपनी 82 वर्षीय माँ और 15 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं.

सामान्य-सी क़द काठी और सरल स्वभाव के पीसी सोलंकी पढ़ाई-लिखाई को अपना पैशन बताते हैं.

अपनी शुरुआती शिक्षा के बारे में सोलंकी कहते हैं, "मैंने अपनी स्कूली पढ़ाई जोधपुर से ही की है. इसके बाद बीकॉम, एलएलबी, एलएलएम, सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफ़ोलियो डिसीज़न में पीजी डिप्लोमा, एक अन्य डिप्लोमा में गोल्ड मेडलिस्ट रहा. लॉ के आर्टिकल्स और एक क़िताब भी लिखी है."

रिपोर्ट: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी के लिए

वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)