COVER STORY: क्या सुलझने वाली है कोविड वायरस की गुत्थी?

वीडियो कैप्शन, क्या सुलझने वाली है कोविड वायरस की गुत्थी

तीन साल पहले चीन में कोविड संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और उसके बाद इस बीमारी ने पूरी दुनिया में हर किसी को हिला कर रख दिया था. लेकिन हमें अभी तक ये नहीं पता कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.

अब चीन के एक पूर्व सरकारी वैज्ञानिक ने इस बात की आशंका जताई है कि हो सकता है कि ये वायरस किसी लैब से लीक हुआ हो.

उनका कहना है कि लैब से वायरस लीक होने की आशंका को ख़ारिज नहीं किया जाना चाहिए.

ध्यान देने वाली बात ये है कि चीन के वैज्ञानिक का ये दावा, चीन की सरकार के दावे के एकदम उलट है, क्योंकि चीन अपने किसी लैब से कोविड वायरस के लीक होने की थ्योरी को लगातार ख़ारिज करता रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)