इमरान ख़ान की मुश्किलें कैसे होंगी आसान

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की सियासत के हिसाब से हाल के दिन काफी हलचल भरे रहे हैं.

पाकिस्तान की सियासत के हिसाब से ये महीना काफ़ी हलचल भरा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के साथ शुरू हुआ घटनाक्रम, कई नाटकीय मोड़ों से गुज़रा और देश ने अप्रत्याशित हालात देखें, जिसका सिलसिला अभी तक थमा नहीं है.

इमरान ख़ान की नौ मई को हुई गिरफ्तारी के बाद, गुस्साई भीड़ ने जिस तरह सैन्य ठिकानों पर तोड़फोड़ और आगज़नी की, उससे पूरा पाकिस्तान हिल गया.

इमरान ख़ान अपनी ज़मानत हासिल करने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ के ख़िलाफ़ अब जिस तरह से कार्रवाई हो रही है, पाकिस्तान में ऐसा मंज़र इससे पहले कभी नहीं देखा गया. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफ़री की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)