जम्मू की ये लड़की पैरों से करती है तीरंदाजी
शीतल के हाथ नहीं हैं, लेकिन उनका निशाना अचूक है. वो अपने पैरों से सटीक निशाना लगाती है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के लोईधर गांव की रहने वाली शीतल पैरा महिला तीरंदाज हैं. बचपन से ही उनके दोनों हाथ नहीं हैं.
उनके पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ़ हैं. शीतल ने 16 साल की कम उम्र में ही कई ख़िताब अपने नाम कर लिए हैं. शीतल के कोच उनकी लगन और मेहनत को उनकी कामयाबी का श्रेय देते हैं. उन्हें उम्मीद है कि शीतल ओलंपिक खेलों में भी देश को पदक दिलाएंगी.
वीडियो: मोहित कंधारी, बीबीसी हिन्दी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)