सालों से मोर की आवाज़ निकालकर बिज़नेस करने वाले शख़्स की कहानी

वीडियो कैप्शन, सालों से मोर की आवाज़ निकालकर बिज़नेस करने वाले शख़्स की कहानी

सूरत के राजूभाई भगवानवाला अनूठे अंदाज़ में स्नैक्स बेचते हैं. पिछले 15 सालों से, राजूभाई अठवालाइन्स इलाक़े में स्नैक्स बेच रहे हैं और उनके बेचने का अंदाज़ काफी मशहूर है. वो बोलते कुछ नहीं हैं लेकिन उनकाी आवाज़ ही उनकी पहचान है. वो मोर की आवाज़ निकालकर अपने ग्राहकों को निमंत्रण देते हैं. लेकिन वो ऐसा क्यों करते हैं?

रिपोर्ट: रुपेश सोनवाने/सुमित वैद्य

प्रोड्यूसर: अर्णव वासावादा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)