जी-7 समिट में पीएम मोदी का ये अंदाज़ सुर्खियों में रहा
जापान के हिरोशिमा में जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान दुनिया के कई बड़े नेता एक दूसरे से मिलते-जुलते नज़र आए.
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाक़ात भी दिलचस्प दिखी. कई नेताओं की मौजूदगी के बीच बाइडन, मोदी की सीट पर आए और गले मिलते दिखे. जी-7 सम्मेलन से अलग पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिखे. अलग-अलग देशों के कई नेताओं से मुलाक़ात के बीच पीएम मोदी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से भी मिले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)