रूस-यूक्रेन में जारी बख़मूत की लड़ाई

वीडियो कैप्शन, बख़मूत में महीनों से चल रही लड़ाई में कभी रूस तो कभी यूक्रेन जीत का दावा करते हैं.

बख़मूत में महीनों से चल रही लड़ाई में कभी रूस तो कभी यूक्रेन जीत का दावा करते हैं. एक बार फिर यूक्रेन ने दावा किया है कि उनके सैनिक बख़मूत में 2 किलोमीटर तक दाख़िल हो गए हैं और रूस की सेना को भारी नुक़सान पहुंचाया है.

लेकिन रूस के रक्षा मंत्रालय ने इससे इनकार किया है. इस बीच ब्रिटेन ने कहा है कि वो यूक्रेन को क्रूज़ मिसाइल दे रहा है, ताकि यूक्रेन रूस के हमले का जबाव दे सके. देखिए बीबीसी संवाददाता ह्यूगो बशेगा की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)