इमरान ख़ान की मुश्किलें कम होंगी या बढ़ेंगी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को, नौ मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में अब 17 मई तक गिरफ़्तार नहीं किया जा सकेगा.
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को ये आदेश दिया. इमरान ख़ान बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा है कि 'मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख ज़िम्मेदार' हैं.
रिहा होने के बाद इमरान ख़ान इस्लामाबाद से लाहौर अपने घर पहुंच गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)