डेथ ज़ोन में बिताए वो 27 घंटे, पर्वतारोही बलजीत कौर की कहानी
17 अप्रैल को दुनिया की सबसे ख़तरनाक चोटियों में से एक 'अन्नपूर्णा' से जब भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर के लापता होने की ख़बर आई तो शोक संदेशों का तांता लग गया.
किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि वह कहां लापता हुई थीं. जिस समय दुनिया उन्हें मरा हुआ समझ चुकी थी उस समय वह 'हाई ऑल्टीट्यूड सेरिब्रल एडिमा' से जूझ रही थीं. पर्वतारोही बलजीत कौर से बीबीसी के लिए ख़ास बातचीत की नवदीप कौर ग्रेवाल ने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)