यहां देखिए, सांडे का तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया
पाकिस्तान और कई देशों में इस छिपकली से निकाले गए तेल को 'यौन शक्तिवर्धक' विशेषताओं और नपुंसकता के 'इलाज' के रूप में जाना जाता है.
पाकिस्तान के गर्म रेगिस्तानी इलाक़ों में रेत पर रेंगती ये छिपकली सांडा है.
शिकारी और परिंदों से बचते इसके दिन गुज़रते हैं लेकिन ये ख़ुद को इंसान से नहीं बचा पाती. दूसरे हर जानवर की तरह इसमें भी चर्बी पाई जाती है इसकी चर्बी पर इंसान की ख़ास नज़र होती है, क्योंकि इसी से तेल बनाया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते.)