आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस इंसानों के लिए क्या ख़तरनाक है?
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई इंसानों के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है. ये कहा है गूगल से जुड़े एक लीडिंग इंजीनियर डॉक्टर ज्यॉफ़्री हिंटन ने. उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
ज्यॉफ़्री हिंटन को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का जनक माना जाता है.
डॉक्टर हिंटन ने डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क को लेकर रिसर्च की थी और इसी रिसर्च को आधार बनाकर चैटजीपीटी जैसे एआई सिस्टम को बनाया गया.
अब हिंटन ने कहा है कि उन्हें अफ़सोस है कि वो इस रिसर्च से जुड़े थे. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि एआई टेक्नोलॉजी की वजह से इंटरनेट पर ग़लत ख़बरों और अफ़वाहों की भरमार हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)