You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली और गौतम गंभीर में लड़ाई की ये है वजह
कभी 'अच्छे दोस्त' और शानदार 'टीममेट्स' के तौर पर देखे गए और बाद में आईपीएल मैदान पर अपनी 'दुश्मनी' के किस्सों के लिए चर्चा में रहे भारतीय क्रिकेट के ये दो दिग्गज क्या फिर से 'तक़रार' की नई कहानी लिखने जा रहे हैं?
सोशल मीडिया पर कई यूज़र इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे.
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार का मैच ख़त्म होने के बाद जो तस्वीरें दिखीं, ये सवाल उन्हें ही लेकर उठे.
धीमी पिच पर खेला गया ये एक औसत मुक़ाबला था जिसमें बैंगलोर ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे नौ विकेट पर 126 रन बनाए और लखनऊ को सिर्फ़ 108 रन पर ऑल आउटकर 18 रन से मैच जीत लिया.
मैच में खेल का रोमांच उसी वक़्त दम तोड़ने लगा था जब घरेलू मैदान पर खेल रही लखनऊ टीम ने सिर्फ़ 38 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इस मैच की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई थी.
गेंद और बल्ले के मुक़ाबले से बड़ा 'तमाशा' बाकी था. इसमें दोनों टीमों के कई किरदार शामिल थे, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिन तीन नामों की हो रही है, वो हैं विराट कोहली, लखनऊ टीम से खेलने वाले अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक़ और गौतम गंभीर.
बात सिर्फ़ खिलाड़ियों के गेंद और बल्ले से प्रदर्शन की हो रही होती तो ये मैच शायद ख़त्म होने के साथ ही भुला दिया जाता.
ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने जोश नहीं दिखाया, लेकिन दोनों टीमों में से किसी के खिलाड़ी ने इस मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जो यादगार बन जाता.
लेकिन, अब ये तय है कि ये मैच इतनी आसानी से नहीं भुलाया जाएगा.
वीडियो: पराग फाटक और दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)