क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है

वीडियो कैप्शन, क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है

जब आपके मोबाइल स्टोरेज पर मेमोरी स्पेस भर जाती है तो आप इसे क्लाउड में एक शुल्क दे कर स्टोर कर सकते हैं और जब चाहें उसे इंटरनेट के ज़रिए इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन 25 जनवरी को माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी की कई क्लाउड सेवाएं दुनिया भर में नब्बे मिनट तक के लिए ठप्प हो गयीं थीं.

इससे दुनिया भर की कंपनियों, संस्थाओं और इसके ग्राहकों में अफ़रातफ़री फैल गयी थी. बाद में पता चला कि यह एक क्लाउड डेटा सर्वर में आयी ख़राबी की वजह से हुआ था. मगर कई लोग यह भी सोचने लगे कि क्या जैसे हमारे कंप्यूटरों की मेमरी स्पेस भर जाती और क्या उसी तरह क्लाउड स्टोरेज पर भी ज़रूरत से ज्यादा दबाव पड़ सकता है और क्या वहां भी स्टोरेज की किल्लत हो सकती है? इस हफ़्ते हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे.

प्रेज़ेंटरः सारिका सिंह

प्रोड्यूसरः अनीश अहलूवालिया

ऑडियो एडिटिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो प्रोडक्शनः रोहित लोहिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)