क़तरगेट भ्रष्टाचार मामला फिर चर्चा में
इटली में एक जज ये फ़ैसला सुनाने वाले हैं कि क़तरगेट भ्रष्टाचार मामले में यूरोपीय संसद के एक सदस्य को बेल्जियम के हवाले किया जाए या नहीं.
इटली मूल के एंड्रेया कॉक्त्सोलीनो पर क़तर और मोरक्को से घूस लेने का आरोप है. हालांकि वो इससे इनकार करते हैं. यूरोपीय संसद के तीन अन्य मौजूदा और पूर्व सदस्य, बेल्जियम की जेल में मुक़दमें का इंतज़ार कर रहे है.
उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. हालांकि इनमें से दो ने ख़ुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है, जबकि एक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. लेकिन कॉक्त्सोलीनो अपने बेल्जियम प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ केस लड़ रहे हैं. देखिए ब्रसेल्स से बीबीसी संवाददाता जेस पार्कर की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)