चीन को लेकर ताइवान की तैयारी क्या है?
दो देशों के बीच तनाव की अगर फ़ेहरिस्त बनाई जाए तो शायद ताइवान और चीन का नाम सबसे ऊपर हो.
दोनों देशों के बीच पिछले सात दशकों से तनाव है. ताइवान ख़ुद को चीन से अलग बताता है तो वहीं चीन का मानना है कि आज नहीं तो कल इस हिस्से को वो ख़ुद में शामिल कर लेगा.
बीते कुछ सालों से ताइवान को लेकर चीन की आक्रामकता बढ़ी है, तो वहीं ताइवान भी अपनी पहचान को बरक़रार रखने के लिए अमेरिका जैसी सुपरपावर्स से ताल्लुकात बढ़ा रहा है.
पर क्या ताइवान एक 'ख़तरनाक लव ट्राएंगल' के बीच फंस गया है. इसी की बात कवर स्टोरी में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)