बिहार शरीफ़: रामनवमी की हिंसा और गुलशन की मौत का दर्द

वीडियो कैप्शन, बिहार शरीफ़ में रामनवमी की हिंसा में जिस घर का 'गुलशन' मारा गया

बिहार शरीफ़ में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

शहर में हिंसा और आगज़नी को देखते हुए चार दिनों तक निषेधाज्ञा लगी रही.

इन सबके बीच कुछ घरों में हालात शायद पहले जैसे कभी नहीं हो पाएँगे.

इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं.

उन लोगों के ज़ेहन में भी हमेशा इस घटना की यादें बनी रहेंगी जिनके जिस्मों पर हमलों के निशान हैं.

अभी भी एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज पटना के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

लेकिन 17 साल के गुलशन कुमार के परिवार की पीड़ा गहरी है. शनिवार को हुई हिंसा में गुलशन की मौत हो गई थी.

वीडियो: फैसल मोहम्मद अली और मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)