सिक्किम में हिमस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत

वीडियो कैप्शन, सिक्किम में हिमस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत

सिक्किम में एक हिमस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है.

गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है, ''पूरे हालात पर हमारी नज़र है. प्रभावित इलाक़े में एनडीआरएफ़ की टीम जल्द ही पहुँचेगी. इस हादसे में जो ज़ख़्मी हुए हैं, उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूँ.''

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ पाँच से छह गाड़ियों में 30 सैलानी नाथू ला जा रहे थे और क़रीब 11.30 बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तेंज़िंग लोडेन लेपचा के मुताबिक, "कितेन लोग दबे हुए हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अपने पास नहीं है. 17 लोगों को बचाया जा चुका है. इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है."

उन्होंने बताया कि लोग एक नदी के पास तस्वीरें खींच रहे थे जब ये हादसा हुआ.

समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत बचाव का काम जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)