ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार शरीफ़ में ऐसे भड़की थी हिंसा की आग

वीडियो कैप्शन, ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार शरीफ़ में ऐसे भड़की थी हिंसा की आग

बिहार के नालंदा ज़िले के बिहार शरीफ़ में शुक्रवार से ही धारा 144 लगी है और इंटरनेट सेवा बंद पड़ी है.

प्रशासन का कहना है कि कम से कम 4 अप्रैल तक इस पाबंदी को जारी रखा जाएगा. यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

जली हुई दुकानें और गोदाम यहां रामनवमी के बाद हुई हिंसा की गवाही दे रहे हैं. बिहार शरीफ़ नालंदा ज़िले का मुख्यालय है.

यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह ज़िला भी है.यहां की आबादी क़रीब साढ़े तीन लाख़ मानी जाती है, जिसमें मुस्लिम आबादी क़रीब 30 से 35 फ़ीसदी है.

राम नवमी की शोभा यात्रा के दौरान बिहार शरीफ़ में भड़की हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि क़रीब 20 लोग घायल हैं. रविवार तक इस सिलसिले में क़रीब 80 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. देखिए बिहार शरीफ़ से बीबीसी संवाददाता चंदन जजवाड़े की यह ग्राउंड रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)