म्यांमार में सैन्य सत्ता ने किया अपनी ताक़त का प्रदर्शन
म्यांमार में सैन्य सरकार के प्रमुख ने कुछ ख़ास तरह की गतिविधियों को चरमपंथी हरकतें बताया है और वादा किया है कि उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा.
उन्होंने उन देशों को भी आड़े हाथों लिया है जो म्यांमार के मानवाधिकार से जुड़े रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हैं.
जनरल मिन आंग लाइंग ने सेना की सालाना परेड के मौके पर ये तमाम बातें कहीं.
ये परेड सेना की स्थापना की सालगिरह पर हर साल आयोजित होती है.
म्यांमार की सेना दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान साल 1945 में जापान का मुक़ाबला करने के लिए बनाई गई थी.
जनरल मिन आंग लाइंग साल 2021 में सत्ता में आए थे. सेना के सत्ता में आने के बाद से देश में गृह युद्ध की स्थिति है. इस संघर्ष में अब तक हज़ारों लोगों की जान गई है और लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)